Surprise Me!

Kangana Ranaut की BJP से कैसी शिकायत, इंटरव्यू में खोले कैसे राज | वनइंडिया हिंदी

2025-07-16 17 Dailymotion

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने राजनीति के एक्सपीरियंस को लेकर नए-नए खुलासे कर रही हैं. एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी कंगना ने कहा कि उन्हें सांसद बनकर अब मजा नहीं आ रहा है... टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा... (Kangana Ranaut Interview) जब मुझे सांसद बनने का ऑफर दिया गया था, तो मुझे बताया गया था कि शायद आपको 60-70 दिनों के लिए संसद में मौजूद रहना होगा, और बाकी समय आप अपना काम कर सकते हैं - जो मुझे काफी ठीक लगा था लेकिन ये तो डिमांडिंग है. मैंने पिछले एक साल में शानदार काम किया है. (Kangana Ranaut
Viral Statement) मैं हिमाचल के किसी भी पूर्व सांसद को चैलेंज कर सकती हूं. उनका एक साल का नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल का कलेक्टिव काम मेरे पास लेकर आओ. मुझे बताओ कि उन्होंने लोकसभा में कितने सवाल उठाए? लोकसभा में उनकी कितनी अटेंडेंस हुई? उन सभी के सांसदों के पूरे काम को मेरे एक साल के कामों से कंपेयर करके देखना चाहिए.

#KanganaRanaut #BJP #MPKanganaRanaut #HimachalPradesh #cmsukkhu
#jairamthakur #Dharamshala #JairamThakur #ViralWatch #MandiMP #Kullu
#PoliticsToday

~PR.89~HT.408~ED.106~GR.124~